KHABAR : प्रदेशाध्यक्ष ने नरसिंह जयंती पर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि की कामना को लेकर महाआरती के साथ लिया आशीर्वाद, पढ़े खबर
जावद। धार्मिक नगरी जावद में नगर का एक मात्र कंठाल चौराहा मुखर्जी मार्ग स्थित अतिप्राचिन श्री नरसिंह भगवान का मंदिर पर योगी युवा वाहिनी एवं नगर परिषद स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नारायण सोमानी ने शनिवार को नरसिंह प्राकट्योत्सव पर मंदिर जाकर क्षेत्र में सुख, सुखहाली, समृद्धि की कामना करके विधिविधान से पूजा अर्चना करके भगवान नरसिंह जी का आशीर्वाद लिया। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर परिसर पर विद्युत साज सजा की गई।
इस मौके पर अशोक जैन, कैलाश सोनी, शोकिन अग्रवाल, राजेंद्र पांडला, प्रदीप पांडला, कंवरपाल प्रजापत, छोटू सोनी, गोपाल गुजराती, राकेश सोनी, शोकिन टेलर, संजय सोनी, राजेश सोनी शाहपुरा, मुकेश सोनी, जयप्रकाश सोनी आदि भक्तजन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय की नगर का एक मात्र प्राचिन नरसिंह मंदिर नगर में किसी कारणवश लगभग 18 -20 वर्षाे से यह मंदिर के पट बंद थे। योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी के अथक प्रयासो से लगभग 5 वर्ष पहले नरसिंह मंदिर के पट नरसिंह जयंती के दिन शासन प्रशासन के सहयोग से तत्कालीन तहसीलदार, पटवारी दिलीप सिंह चुंडावत ने खोला था, तभी से आज तक यहां मंदिर पर नियमित पूजा-अर्चना होती आ रही है।