BIG NEWS : ग्राम भोलियावास में अज्ञात कारणों के चलते पप्पू सिंह ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, घर में फंदा तैयार कर झूला, परिजन पहुंचे तो हुआ खुलासा, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
नीमच। जिले के ग्राम भोलियावास में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां परीक्षण के उपरांत शव परिजनों के सुपूर्द किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू सिंह पिता शेर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी भोलियावास ने शनिवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां शव को परीक्षण के उपरांत परिजनों को सौंपा गया। मामले में जिला चिकित्सालय में मौजूद जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मौत का कारण अज्ञात बना हुआ है। किन परिस्थितियों के चलते युवक ने आत्म हत्या जैसा कदम उठाया है। उन कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।