KHABAR : कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी ने किया जिला एवं विकासखण्ड स्तर की पेयजल समस्या निवारण के लिए प्रकोष्ठ का गठन, संपर्क के लिए दूरभाष नंबर भी जारी, पढ़े खबर
मंदसौर। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी ने बताया कि जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिले के समस्त ग्रामवासी अपने क्षेत्र के बिगडे हैण्डपम्प जो संधारण के अभाव में बंद पडे है उनकी जानकारी विकासखण्ड स्तर पर दे सकते है। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर चन्द्रशेखर एवं फुलचंद परिहार, ईलेक्ट्रीशन जिला स्तर के नंबर 07422-256284, डीके जैन, सहायक यंत्री विकासखण्ड मंदसौर एवं मल्हारगढ, एवं सीतामउ के प्रभारी के नंबर 07422-406247 या उनके मोबाईल नम्बर 9425107826, जे. प्रजापति, उपयंत्री विकासखण्ड मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के मोबाईल नम्बर 9425107913, जे.के.जैन एवं हिमांशु बोराना, उपयंत्री विकासखण्ड सीतामउ के मोबाईल नम्बर 9425107766, 9755123823, हर्ष कोल सहायक यंत्री विकासखण्ड भानपुरा एवं गरोठ के प्रभारी के मोबाईल नम्बर 9424054256, डी.के. पाण्डे, उपयंत्री विकासखण्ड गरोठ के मोबाईल नम्बर 9826720611 पर सम्पर्क कर सकते है।