REPORT : कृषि फार्म से कार्य कर लौट रहा था किसान, तभी रास्ते में हो गई बड़ी दुर्घटना, मृत्यु होने पर शासन ने पीड़ित परिवार को स्वीकृत की आर्थिक मदद, पढ़े खबर
मंदसौर। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कण्डिका 2(07) के अंतर्गत कृषि उपज के विक्रय के लिये तथा घर से खेत में आते जाते समय रास्ते में हुई दुर्घटना मे मृत्यु अथवा अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत कलेक्टर गौतम सिंह ने जिले के व्यक्ति की भानपुरा स्थित कृषि फार्म से कृषि कार्य करके वापस घर लौटते समय रास्ते में दुर्घटना मे मृत्यु होने पर उसके परिजन को कुल 4 लाख रू की आर्थिक सहायता मंजुर की है। नवीन प्रावधानों के तहत निवासी भैंसोदा तहसील भानपुरा के नीरज की मृत्यु भानपुरा स्थित कृषि फार्म से कृषि कार्य करके वापस घर लौटते समय रास्ते में दुर्घटना मे मृत्यु होने पर उसके निकटतक वारिस पत्नी पूजा को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।