BIG NEWS : मनासा-भाटखेड़ी नाके पर भयानक हादसा, मनासा से घर लौट रहा था तुलसीराम, तभी बीच रास्ते में हो गई बड़ी अनहोनि, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। भाटखेड़ी नाके पर शनिवार देर शाम करीब 7 बजे परोत पिपलिया के समीप एक बाइक चालक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंजार्डा चौकी अंतर्गत आने वाले गांव कुंडलिया खुर्द निवासी तुलसीराम पिता देवीलाल भील उम्र 60 वर्ष मनासा से अपने गांव जा रहा था, तभी भाटखेड़ी नाके पर परोत पिपलिया के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची व घायल व्यक्ति को मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार कर जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया।