BIG REPORT : मप्र अनाज दलहन-तिलहन महासंघ के आव्हान पर व्यापारी संघ नीमच ने लिया बड़ा निर्णय, अब मंडी में नहीं होगी गेहूं की नीलामी, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर
नीमच। व्यापारी संघ नीमच ने मप्र अनाज दलहन-तिलहन महासंघ के आव्हान पर मंडी में गेहूं की उपज की नीलामी नहीं करने का निर्णय लिया है। साथ ही सभी किसानों से भी गेहूं की उपज लेकर मंडी नहीं पहुंचने का अनुरोध किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा गेंहू एक्सपोर्ट अचानक बंद करने को लेकर व्यापारी संघ नीमच ने आगामी 17 व 18 मई को गेहूं मंडी में घोष विक्रय बंद रखने का निर्णय लिया है। मप्र अनाज दलहन-तिलहन महासंघ के आव्हान पर केंद्र सरकार द्वारा गेंहू एक्सपोर्ट अचानक बंद करने के कारण यह निर्णय लिया गया है। मप्र अनाज दलहन-तिलहन महासंघ के आव्हान पर गेहूं मंडी में घोष विक्रय नीलामी कार्य नही किया जायेगा। साथ ही किसानों से भी बंधुओं से अपनी गेहूं की उपज मंडी लेकर नहीं पहुंचने की अपील की गई है।