KHABAR : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कबीना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की बैठकें शुरू, रतनगढ़ सिंगोली में कार्यकर्ताओं के बीच हुई चर्चा, पढ़े मेहबूब मेव की खबर
सिंगोली। प्रदेश में आगामी नगरीय निकायों की हलचल शुरू होते ही जावद विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जावद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी बैठके लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को सखलेचा ने चुनावी रणनीति बनाने को लेकर रतनगढ़ सहित सिंगोली में कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा की। मंत्री सखलेचा ने चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने, केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई, अंत्योदय योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ का प्रचार प्रसार करने और अपने अपने क्षैत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ने तथा पार्टी को मजबूत करने को कहा। आरक्षण पर चर्चा करते हुए सकलेचा ने बताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार की मंशा हमेशा है कि हर वर्ग को अधिकार देने की रही है, और हम ओबीसी समुदाय को उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि हम ओबीसी वर्ग को 27% ही नहीं बल्कि उससे ज्यादा लोगों को चुनाव में मौका देंगे। इस अवसर पर रतनगढ़ में मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, सतीश व्यास, और पिंकेश मंडोवरा तथा सिंगोली में जिला महामंत्री अशोक कुमार सोनी, मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता राजकुमार मेहता, प्रकाश चंद शर्मा आदि उपस्थित थे।