REPORT : नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, बल्लेबाजी कर उठाया आनंद, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की उज्जवल भविष्य की कामना, पढ़े रवि पोरवाल की खबर
मंदसौर। जिले की मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम बूढ़ा में स्थित लाखेरा खेल मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के इस आयोजन में रविवार शाम प्रदेश के वित्त मंत्री और क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। यहीं नहीं मंत्री ने भी क्रिकेट का बेट उठाकर बल्लेबाजी का आनंद लिया।
दूधिया रोशनी से जगमग हो रहे लाखेरा खेल मैदान में आसपास क्षेत्र की टीमें बड़े उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। 16 टीमों का यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन है। खिलाड़ियों में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है। इन दिनों दिन के समय प्रचंड गर्मी अपना कहर बरपा रही है, ऐसे में शहरी और ग्रामीण इलाकों में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किए जा रहा हैं, जो कि दूधिया रोशनी व ठंडी हवाओं के बीच आयोजित हो रहे हैं। बूढ़ा में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे प्रदेश के वित्त मंत्री और क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया।
टुर्नामेंट के आयोजक श्रीराम क्रिकेट क्लब ने बताया कि 16 टीमों का आयोजन है। खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। अगले वर्ष इस टूर्नामेंट को वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा।