BIG NEWS : नीमच में 5 वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता तथा फाइट आफ नाइट कल से, स्टेडियम और लायंस डेन में तैयार हो रहा केज, मिजोरम, झारखंड, उड़ीसा से नीमच पहुंची टीमें, पढ़े खबर
नीमच। शहर के लायंस डेन एवं राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में 19 से 22 मई तक आयोजित होने वाली 5 वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता तथा फाइट आफ नाइट के लिए केज तैयार होने लगा है। प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले, फाइट आफ नाइट एवं इंटरटेनमेंट शो को देखने के लिए निःशुल्क पास वितरण भी शुरू हो चुका है। पहले दिन निःशुल्क पास प्राप्त करने के लिए एमएमए कार्यालय में लोगों की कतार लग गई।
एमएमए के अध्यक्ष संतोष चौपड़ा ने बताया कि 22 मई को राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में होने वाले एमएमए के मुख्य आयोजन का आनंद लेने के लिए लगभग 15 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। बिना पास के स्टेडियम में एंट्री नहीं होगी। इसके लिए दर्शकों को निःशुल्क पास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मंगलवार से राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में फाइट आफ नाइट के लिए केज निर्माण भी प्रारंभ चुका है।
चौपड़ा ने बताया कि खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंगलवार शाम तक मिजोरम, झारखंड, उड़ीसा के खिलाड़ी नीमच पहुंच गए थे। इसके अलावा एमएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ बापू, जनरल सेक्रेटरी प्रसाद गायतोंडे, वॉइस प्रेसिडेंट अजय मारवाह आज बुधवार को सुबह नीमच पहुंचे।