BIG NEWS : नीमच में एमएमए का महाकुंभ आज से, सांसद, विधायक एवं अधिकारियों सहित विशिष्टजन होंगे अतिथि, एमएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत, पढ़े खबर
नीमच। देश की 5 वीं एमएमए जूनियर, सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा एवं फाईट आफ नाइट्स का भव्य शुभारंभ गुरूवार 19 मई को लायंस डेन में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समारोहपूर्वक होगा। शुभारंभ समारोह के अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, डीआईजी सीआरपीएफ आरएस रावत, उद्योगपति कैलाश धानुका एवं एमएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरीफ बापू, राष्ट्रीय पदाधिकारीगण एवं अन्य विशिष्ठजन होंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष चौपडा ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ के पूर्व 19 मई को प्रातः 11 बजे से सीएसवी अग्रोहा भवन में खिलाडियों का कैटेगरी अनुसार वेट हुआ। अब तक मणिपुर, जम्मूकश्मीर, केरल, उडीसा, मिजोरम, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, मुंबई, वेस्ट बंगाल, झारखंड, तेलंगाना की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नीमच पहुंच चुकी है। शुभारंभ समारोह लायंस डेन में शाम 5 बजे से प्रारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा।
गौरतलब है कि 19 से 21 मई तक एमएमएम की सभी फाइट्स लायंस डेन में तैयार किए गए कैज में होंगी। इसके बाद ग्रेंड फिनाले तथा फाइट आफ नाइट्स 22 मई की शाम से राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में बनाए गए कैज में होंगे। इसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे, जिसमें 8 मुकाबले पुरूषों के होंगे तथा 4 मुकाबले महिला खिलाड़ियों के बीच होंगे। एमएमए के इस महाकुंभ में विदेशी खिलाडियों सहित 28 राज्यों के 400 खिलाड़ी मिक्स मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता में खेल कौशल दिखाएंगे।
चौपड़ा ने बताया कि एमएमए के इस आयोजन में इंटरनेशनल रेसरल द ग्रेट खली भाग लेंगे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेंगे। साथ ही फिल्मी कलाकार रणजीत, राजप्रेमी, क्लोडिया (बलमा सांग फेम) व अभिनेत्री अर्शिया अर्श, सिंगर विक्की काजला (देशी-देशी सांग फेम) व सिंगर वीर दहिया (तेरी अंखियांे का काजल सांग फेम) हर फाईटिंग के बाद प्रस्तुति देंगे।
एमएमए के अध्यक्ष चौपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बेवजह की भीड़ न बढे, इसके लिए पास की व्यवस्था की गई, यह पास पूर्णतः निःशुल्क रहेंगे, लेकिन पास पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर वितरित जा रहे हैं। पास का वितरण 15 मई से लायंस डेन स्थित एमएमए कार्यालय शुरू हो चुका है।
एमएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की तारीफ-
नीमच में आयोजित 5 वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चेंपियनशिप एवं फाइट आफ नाइट के आयोजन के सिलसिले में एमएमएम इंडिया के अध्यक्ष शरीफ बापू, राष्ट्रीय सचिव प्रसाद गायतोंडे, वाइस प्रेसिडेंट अजय मारवाह, वाइस प्रेसिडेंट साउथ जोन केविन अल्फ्रेड डेविड बुधवार को नीमच पहुंचे। एमएमए कार्यालय पर उनका नीमच एमएमए अध्यक्ष संतोष चौपडा, प्रतियोगिता संयोजक आदित्य मालू, राजा चौरसिया, सचिव पटेल सुनील जैन सहित पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रीय पदाधिकारीगणों ने फाइट्स के लिए लायंस डेन एवं राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में तैयार किए गए कैज का अवलोकन किया। उन्होंने नीमच में आयोजन के लिए की गई बेहतर तैयारियों की तारीफ की।