BIG REPORT : कोयला व लालटेन लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, अघोषित बिजली कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन, नारेबाजी कर सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
मनासा। तहसील में पिछले लंबे समय से कोयले की कमी को लेकर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। साथ ही उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली के बिल भी थमाए जा रहे हैं। इसी को लेकर आज जिला कांग्रेस के आव्हान पर मनासा, रामपुरा व कुकड़ेश्वर ब्लाक कांग्रेय द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां व लालटेन और कोयला लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां राज्यपाल के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि शीघ्र ही बिजली कटौती व बिजली बिलों को ठीक नहीं किया गया तो कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर तीनांे ब्लॉक के कार्यकर्ता मौजूद रहे।