KHABAR : मनासा के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित होगी रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा, पहले इंट्री करवाने वाली 16 टीमों को मिलेगा खेलने का मौका, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
मनासा। क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में मनासा यूथ कप 2022 ओपन रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 30 मई 2022 से किया जायेगा। स्पर्धा का प्रथम पुरुस्कार 31000 रुपए एवं द्वितीय पुरुस्कार 15000 रुपए रखा गया है। साथ ही स्पर्धा के दौरान कई अन्य आकर्षक पुरुस्कार भी प्रदान किए जायेंगे। स्पर्धा में भाग लेने वाली टीम दिनांक 24 मई 2022 तक 7772031666 नंबर पर संपर्क कर सकती है। पहले इंट्री करवाने वाली 16 टीमें स्पर्धा में भाग ले सकेगी। उक्त जानकारी मनासा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष आदित्य टीनू तोषनीवाल द्वारा दी गई।