BIG REPORT : भाजपा नेता सत्यनारायण गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया सांसद सुधीर गुप्ता का जन्मदिवस, पढ़े खबर
नीमच। नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता का जन्मदिन गुरूवार को सेवा कार्य के रूप में बीजेपी नेता सत्तू गोयल के नेतृत्व में मनाया गया सबसे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज व सफाई कर्मियों के साथ मंडी में हम्माल साथियों को सम्मान किया
बीजेपी नेता व नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि सत्तू गोयल ने कहा कि हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत व लोकप्रिय सांसद का जन्मदिन श्रमदिवस के रूप में मनाया गया क्योंकि क्षैत्र को ऐसे सांसद मिले हैं, जिनका विश्वास सिर्फ काम करने पर है। काम का मतलब लोगों की सेवा करने से है। इसी वजह से 19 मई को उनके जन्मदिन के मौके पर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रमका सम्मान करने के लिये मंडी व अन्य स्थान पर पहुंचें जहां उससे जुडे लोगो का समान किया गया। क्योंकि स्वच्छता कर्मी हमारे लिए पूजनीय है। ये हमारे प्रधानमंत्री मोदी व सांसद सुधीर गुप्ता की विचार धारा को जमीन पर पहुंचाने का काम बड़ी बेखुबी से निभा रहे है इस लिये इस अवसर पर नगर पालिका के स्वच्छता के कर्मचारियों को व मंडी में हम्माली करने वाले हमारे हम्माल भाई व जूते पर पालिश करने वाले भाईयों बहनो को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि विरेन्द्र पाटीदर, सांसद प्रतिनिधि राजेश पाटीदार, नमो ग्रुप के प्रदेशध्यक्ष रोशन वर्मा सहित कई भाजपा नेता इस श्रमदिवस के अवसर पर मौजूद रहे।