BIG BREAKING : नीमच पहुंची कोरोना की चौथी लहर, लंबे समय बाद 158 सैंपल की रिपोर्ट ने उड़ाए जिला प्रशासन के होश, सामने आया फिर नया केस, अब बढ़ेगी सख्ती, लग सकता है लॉकडाउन, पढ़े महावीर सैनी की खबर
नीमच। जिले में लंबे समय बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। गुरूवार को प्राप्त हुई 158 सैंपल की जांच रिपोर्ट ने जिला प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। लैब से मिली 158 सैंपल की रिपोर्ट में 1 व्यक्ति संक्रमित चिन्हित हुआ है। यह व्यक्ति एल्कालॉयड कॉलोनी का बताया जा रहा है। नया केस सामने आने के बाद जिला व स्वास्थ्य प्रशासन ने भी जिलेवासियों से अपील की है कि वे कोरोना गाइड लाइन के सभी नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें। मास्क व शारीरिक दूरी जैसे नियम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।