BIG NEWS : मुस्लिम समाज के ज्ञापन के दौरान पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी, मामले में पुलिस ने किया कई युवकों को गिरफ्तार, 23 से अधिक के खिलाफ धारा 188 में कार्रवाई, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं 23 से अधिक आरोपितों के खिलाफ 188 में कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्य के पूर्व आज गुरुवार दोपहर मुस्लिम समाज जनों द्वारा ज्ञापन के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता को लेकर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु परिहार, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल सिंह चौहान, सचिव भारत सिंह सोलंकी, पंकज श्रीवास्तव, मनीष कौशल, महेश जैन सहित जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय ने अपर कलेक्टर नेहा मीणा और विधायक दिलीप सिंह परिहार से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और उक्त मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही 23 लोगों पर धारा 188 में कार्रवाई की।