REPORT : शासकीय महाविद्यालय जीरन की प्राचार्य का ऑडिया वायरल, विरोध में उतरे छात्र-छात्राओं ने किया पुतला दहन, ट्रांसफर की मांग भी की, पढ़े हरिओम माली की खबर
जीरन। शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य दीपा कुमावत स्टाफ के साथ बदतमीजी का ऑडियो वायरल होने के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहे हैं, जिसमें आज शासकीय महाविद्यालय जीरन की प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत का पुतला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। साथी उनके द्वारा मांग की गई कि प्रभारी प्राचार्य का रवैया ठीक नहीं होने के कारण यहां का स्टाफ एवं छात्र-छात्रा परेशान होने की वजह से इनका ट्रांसफर जीरन से अन्यत्र जगह किया जाए।