NEWS : गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर को लेकर संभागीय आयुक्त ने ली वर्चुअल बैठक, चित्तौड़गढ़ से कलेक्टर और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारी हुए शामिल, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़ । शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार उदयपुर संभाग मुख्यालय पर तीन दिवसीय आवासीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण (आवासीय) शिविर की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में संभागीय आयोजन समिति की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश मालवीय, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा गुप्ता, ब्लॉक संयोजक एवं जिला प्रवक्ता डॉ. गोपाल सालवी, समग्र शिक्षा उपनिदेशक राजराजेश्वर चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी किशन लाल माली, सह-संयोजक कमलेश पोरवाल, ग्रामीण संयोजक नारायण लाल गुर्जर भी डीओआईटी के वीसी रूम से इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक दिलीप नेभनानी व अन्य पदाधिकारियों ने शिविर के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
चित्तौड़गढ़ से शामिल होंगे सात सदस्य, इनमें दो महिलाएं भी-
संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि उदयपुर संभाग के सभी जिला महात्मा गांधी जीवन दर्शन समितियों से 7-7 सदस्य जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए 2 महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। शिविर में गांधी दर्शन एवं गांधीवादी विचारधारा से जुड़े वक्ता, प्रोफेसर या व्याख्याताओं को भी चिन्हित करने का सुझाव दिया।