BIG NEWS : जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने की स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात, बोली- शासकीय योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण, पढ़े खबर
नीमच। प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर कलेक्ट्रेट नीमच में जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से रूबरू हुई। कलेक्टोरेट में आयोजित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक में प्रभारी मंत्री ठाकुर ने कहा कि शासकीय योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन में स्वयंसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह अपनी इस भूमिका का निर्माण करें, और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें इनका लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
बैठक में विधायक दिलीप सिंह परिहार, हेमंत हरित, अवंतिका जाट, अशोक जोशी कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद व अन्य अधिकारी तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ठाकुर ने जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें जल संरक्षण संवर्धन के कार्यों में अधिकाधिक सहयोग करने का उनसे आह्वान भी किया। प्रभारी मंत्री ने स्वयंसेवी संस्थाओं और जन-अभियान परिषद की टीम को नीमच शहर के नाले के गहरीकरण एवं सुंदरीकरण के कार्य में सहयोग करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री ठाकुर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जन अभियान परिषद की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।