KHABAR : कलेक्टोरेट में मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस, अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली सामूहिक रूप से शपथ, पढ़े खबर
नीमच। जिले में 21 मई 2022 को शासकीय अवकाश होने से शुक्रवार 20 मई 2022 को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद से डटकर मुकाबला करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को एडीएम नेहा मीना द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर संयुक्तप कलेक्टर पीएल देवडा सहित संयुक्त् कलेक्टोरेट भवन के सभी कार्यालय प्रमुख एवं कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस पर सामुहिक शपथ ग्रहण कर, आतंकवाद से डटकर मुकाबला करने की शपथ ग्रहण की। कलेक्टोरेट, तहसील, राजस्व, आदिम जाति कल्यााण, श्रम, भू-अभिलेख, पंजीयन, अंत्यावसायी, कोषालय, निर्वाचन, कृषि, उद्यानिकी, जिला जनसम्पर्क कार्यालय, सांख्यिकी, आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से आतंकवाद से डटकर मुकाबला करने की सामुहिक शपथ ग्रहण की।