BIG REPORT : पेयजल योजना के स्वीकृत कार्य शीघ्र पूर्ण करें, कलेक्टर ने की नगरीय पेयजल योजनाओं के कार्याे की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में गत दिवस नगर परिषद कुकडेश्वर, नयागांव, अठाना, सरवानिया महाराज की पेजयल योजनओं के कार्याे की समीक्षा की। नगर परिषद कुकडेश्वर में पेजयल योजना के कार्य को रॉ वाटर एवं इलेक्ट्री कार्य 30 जून 2022 तक पूर्ण करे तथा शेष को माह अगस्त 2022 तक पूर्ण कर नगर में पेयजल वितरण करने निर्देश दिए गए।
नयागांव नगर परिषद हेतु अगस्त 2022 तक पेयजल पाईप लाईन डाली जाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने, सरवानिया महाराज में शेष रही पाईप लाईन शीघ्र डालने तथा अगस्त 2022 तक रॉ-वाटर का कार्य पूर्ण करने और नगर परिषद अठाना का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर एपीयूडीसी को दिए गए हैं।
ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि पेयजल योजना के कार्य से नगर के रोड को हुई क्षति का रेस्टोेरेशन कार्य भी अच्छी तरह से पूर्ण करवाएं। बैठक में एडीएम नेहा मीना व सभी नगरीय निकायों के सीएमओं उपस्थित थे।