BIG REPORT : शहर में मालव दर्शन एमएमए एवं फाईट ऑफ नाईटस जागरूकता के लिए निकालेगा मिनी मैराथन दौड़, फिल्मी कराकर दिखाएंगे हरी झंडी, विजेताओं को मिलेगा विशेष पुरस्कार, पढ़े खबर
नीमच। दैनिक समाचार पत्र मालव दर्शन एमएमए एवं फाईटस ऑफ नाईटस के संयुक्त तत्वाधान में 22 मई 2022 रविवार को प्रातः 07 बजे खेल प्रेमियों द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण हेतु जागरूकता लाने के लिए एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मालव दर्शन के प्रबंध सम्पादक राहुल जैन एवं एमएमए के उपाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र कुमावत ने बताया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। दौड़ रविवार को प्रातः 07 बजे भारत माता चौराहा फोर जीरो के पास से प्रांरभ होगी जो कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी, नया बाजार, विजय टॉकिज चौराहा होते हुए लायन पार्क पहुचेंगी। जहां समापन होगा। मैराथन दौड़ में सहभागिता करने वाले खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने हेतु फिल्मी जगत की हस्तियां रणजीत, राजप्रेमी, अभिनेत्री कनोडियां, अर्शिया अर्श एवं सिंगर विक्की काजला व वीर दहिया उपस्थित रहेंगे। मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। इस दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।