REPORT : क्रिकेट क्लब मनासा एवं ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में यूथ कप 2022 का शुभारंभ, विजेता टीम को अतिथियों ने किया सम्मानित, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। क्रिकेट क्लब मनासा एवं ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में यूथ कप 2022 का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर एवं मनासा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित उपस्थित रहे। प्रथम दिन 4 मुकाबले खेले गए। इनमें मनासा जुनासाथ, मनासा अलंकार, मनासा टाइटंस एवं मनासा बालाजी रॉयल्स टीमें विजेता रही। कमलेश पाडलिया, शोएब मंसूरी, उज्जवल जैन एवं सोनू ग्वाला को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।