BIG NEWS : प्रदेश की आर्थिक राजधानी में नीमच के तैराक खिलाड़ियों ने दिखाया दम, भोपाल व इंदौर के खिलाड़ियों को दी टक्कर, दो दिन में झटके कई पदक, सिद्धांत सिंह जादौन फिर छाए, पढ़े खबर
नीमच। इंदौर में 50 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 1 से 4 जून तक आयोजित हो रही है। इसमें नीमच के खिलाड़ी भी सहभागिता कर रहे हैं। नीमच के खिलाड़ियों ने इंदौर एवं भोपाल को चुनौती दी। कोरोना की वजह से इस साल सबसे छोटी टीम 23 खिलाड़ी के बावजूद नीमच का प्रदर्शन पहले दो दिन में धमाकेदार रहा। 23 में से 12 खिलाड़ी पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दम दिखा रहे हैं। इनमें शिवांश चतुर्वेदी, विकास जाटव, सोनाक्षी सोनी, वंशिका चतुर्वेदी, आरव शर्मा, वेदांश भागचंदानी, प्रसुन्न राणा, प्रनंजय वर्मा, कुशाग्र माहेश्वरी, तेजस दुबे, अबु बकर वीं एस, कुशाग्र है।
वहीं सिद्धांत सिंह जादौन हर साल की तरह अपना जलवा दिखा रहे एवं अब् तक् दो दिन में 4 गोल्ड सहित 6 मैडल पर कब्ज़ा जमा चुके हैं। इसके अलावा अनुष्का श्रीवास्तव ने 2 सिल्वर सहित 3 मैडल, कनकश्री धारवाल ने 1 सिल्वर सहित 3 मैडल, स्तुति अग्रवाल ने 2 मैडल, शुभम यादव ने 2 मैडल, शुभम स्वर्णकार ने 1 मैडल, कुशाग्र माहेश्वरी ने 1 मैडल के जीतकर शानदार शुरूआत की।
नीमच प्रशासन, तैराकी संघ, नपा पुल स्टाफ, कोच और पेरेंट्स के साकारात्मक प्रयासों से करोना जैसी विपरीत परिस्थातियों के बावजूद यह रिजल्ट नीमच का भविष्य तैराकी में उज्ज्वल है यह दर्शाता हैं। यह जानकारी देते हुए टीम मैंनेजर और कोच नीलेश घावरी, आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, रोहित अहीर और अभिषेक अहीर ने दी। अध्यक्ष मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।