REPORT : 14 दिवसीय एडवेंचर कोर्स के दौरान एनसीसी छात्र सैनिकों ने जीता 8 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल, कोर्स पूर्ण कर 3636 मीटर, 11,930 फीट हाईट पर पिक सम्मिट कर मंदसौर लौटे छात्र सैनिक, पढ़े खबर
मंदसौर। हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में 15 दिवसीय एडवेंचर कोर्स आयोजित हुआ। जिसमें ट्रूप नंबर 157 सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 15 एनसीसी कैडेट्स भाग लिया। जहां मंदसौर जिले से मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। यहां गोवा, कर्नाटका, बेंगलुरु, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व तेलंगाना अन्य राज्यों ने शिरकत की 45 छात्र-छात्राएं एडवेंचर कोर्स में भाग लिया।
यह कोर्स ग्रुप कैप्टन जय किशन (भारतीय वायु सेना) के नेतृत्व में आयोजित किया गया जहां इंस्टीट्यूट के स्ट्रक्टर रोबिन सर, लेखराज सर एवं अन्य इंस्ट्रक्टर के नेतृत्व में पूरा कोर्स किया गया। यह सभी छात्र सैनिक 22 मई को मंदसौर से रवाना हुए थे कोर्स के दौरान रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, इंडोर वाल क्लाइंबिंग, 15 ऑब्सटिकल, नोट लगाना, बेस बनाना, सब एक्टिविटी के साथ 120 किलोमीटर 15 किलो वजन ग्राम के साथ पैदल ट्रैकिंग पूर्ण कर नेपाल बॉर्डर संदक्फू 3636 मीटर, 11,930 फीट हाईट पीक सबमिट किया। जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग एवं स्पोर्ट्स क्लाइमिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत एवं सचिव व ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया ने बताया कि मंदसौर जिले का एडवेंचर कोर्स की दूसरी टीम है, जिसने 15 छात्र सैनिकों ने एडवेंचर कोर्स कंप्लीट किया है। इससे पहले दिसंबर 2019 में 28 छात्र सैनिकों ने एडवेंचर कोर्स पूर्ण किया था। सभी छात्र सैनिक 7 जून को हिमालय पर्वतारोहण संस्थान बेस कैंप पहुंचे, जहां ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई। इसमें ग्रुप कैप्टन जय किशन (भारतीय वायुसेना) द्वारा सभी छात्र सैनिकों को एडवेंचर बैज लगाकर सम्मानित किया एवं कंपटीशन में 8 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल जीते यह मंदसौर के लिए खुशी की बात है।
जितने वाले छात्र सैनिको का गोल्ड और सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी छात्र सैनिकों के साथ माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के सह सचिव जेनिश बरडिया एवं केयर टेकर ऑफिसर ललित कुमार परमार दोनों अधिकारी छात्र सैनिकों के साथ 12 जून को सुबह 03 बजे मंदसौर पहुंचेंगे । सफल ट्रैकिंग पूर्ण करने पर जिला माउंटेनियरिंग एवं स्पोर्ट्स क्लाइमिंग एसोसिएशन के पदेन अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर गौतम सिंह (आईएएस), प्रदेश उपाध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी बिहारी सिंह, पदेन उपाध्यक्ष एवं जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह (भारतीय सेना), एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं ट्रूप कमांडर विजय सिंह पुरावत, कार्यकारी उपाध्यक्ष सचिन जैन, विश्व मोहन अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष धीरज शुक्ला, सेंट थॉमस विद्यालय मैनेजर फादर लॉरेंस, प्राचार्य सिस्टर जोतिस, पूर्व जल सेना अधिकारी एवं यातायात थाना प्रभारी सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन प्रभारी सूबेदार धनंजय शर्मा, राजीव गांधी महाविद्यालय पूर्व प्राचार्य डॉ. ज्ञानचंद खिमेसरा, जिला माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कनौजिया, सदस्य घनश्याम खत्री, नेहा शर्मा, के साथ छात्र छात्राओं के अभिभावक आदि ने छात्र सैनिकों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।