REPORT : खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला नीमच ने चलाया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, युवा मतदाता को खेल आयोजन के लिए भी किया जागरूक, पढ़े मोहन नागदा की खबर
रेवली देवली। त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरी निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नोडल अधिकारी सेंस से प्राप्त निर्देशानुसार जिला खेल और युवा कल्याण विभाग जिला नीमच द्वारा युवा एवं ग्रामीण मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कैलेंडर अनुसार खेल आयोजन तीनों विधानसभा में किए जाने हैं।
उक्त निर्देशानुसार दिनांक 13 जून 2022 को जावद के महात्मा गांधी कॉलेज पर वॉलीबॉल का मैच जावद की टीम विरुद्ध ग्रामथाना के मध्य किया गया, जिसमें टीम जावद विजय रही एवं उसी दिन दिनांक 13 जून 2022 को ग्राम रेवली देवली में भी वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया जिसमें टीम रेवली देवली विजय रही वसीम सिद्दीकी खेल विभाग नीमच द्वारा बताया गया कि कैलेंडर अनुसार प्रतिदिन मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान एवं युवा मतदाताओं को खेल आयोजन के द्वारा जागरूक किया जाएगा। तीनों विधानसभाओं में दिनांक 14 जून 2022 को ग्राम चौगान खेड़ा दिनांक 15 जून 2022 को मनासा में दिनांक 16 जून को चौथ खेड़ा में दिनांक 17 को जीरन में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी एवं समापन किया जाएगा।