BIG NEWS : जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा की उम्मीदवार मनीषा धाकड़ कल करेगी विभिन्न गांवों का दौरा, ढोलपुरा से होगी जनसंपर्क की शुरूआत, पढ़े रतन पंडित की खबर
नीमच। जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक 4 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी उच्च शिक्षित व युवा उम्मीदवार मनीषा पिता रामदयाल धाकड़ बुधवार (15 जून 2022) को दिन की शुरुआत में क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क ढोलपुरा से प्रारंभ करेंगी।
जिला पंचायत चुनाव के वार्ड 4 के चुनाव प्रभारी वीरेंद्र पाटीदार, सह प्रभारी अशोक जैन व लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी मनीषा पिता रामदयाल धाकड़ द्वारा अपने चुनाव चिन्ह दो पत्ती के निशान पर मोहर लगाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए घर-घर जनसंपर्क की शुरुआत कर चुकी है, जिसमें लगातार गांवों में सतत जनसंपर्क किया जा रहा है जहां जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, इसी क्रम में मनीषा धाकड़ मंगलवार को प्रातः 08रू00 बजे ढोलपुरा से जनसंपर्क प्रारंभ करेंगी।
इसके बाद लगभग
09रू00 बजे - पिपलिया हाड़ा
10रू00 बजे - बोरखेड़ी कला
11रू00 बजे - पिपलिया चारण
03रू15 बजे - जावी
05रू30 बजे - गिरदोड़ा
में घर-घर जनसंपर्क करके मतदाताओं से दो पत्ती पर मोहर लगाकर मतदान रूपी आशीर्वाद देने का आग्रह करेंगी।
जनसंपर्क में मनीषा धाकड़ के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता लगातार साथ चल रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से दो पत्ती के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर जिला पंचायत नीमच के वार्ड 4 से मनीषा धाकड़ को जिताने की अपील की जा रही है।