KHABAR : कबड्डी में भारत की टीम में पांच खिलाड़ी मंदसौर की, बेटियो ने किया शहर का नाम रोशन किया, भारत रहा दूसरे नंबर पर, पढ़े पीडी बैरागी की खबर
मंदसौर। शहर की पांच बालिका खिलाड़ी भारत की तरफ से टीम के साथ कबड्डी खेलने नेपाल गई थी। वहा इंडो इंटरनेशनल कबड्डी स्पर्धा में भाग लिया। वहां भारत की टीम में पांच बालिका खिलाड़ी शामिल हुई। पांच दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में भारत की टीम दूसरे नंबर पर रहा। भारत की टीम का पहला मैच नेपाल से हुआ दूसरा मैच भूटान के साथ था तीसरा मैच मलेशिया के साथ हुआ वैसे लगातार पांच मैच हुए थे, जिसमें प्रथम स्थान नेपाल आया तो दूसरा स्थान भारत को मिला है। टीम की खिलाड़ियों का मंदसौर आने पर स्वागत किया व बैंड बाजे से खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन से घर तक छोड़ा गया।