BIG NEWS : नीमच में बदमाशों के हौंसले बुलंद, न्यायालय में दी खाकी को चुनौती, जब शिकायत पहुंची थाने तो एक्शन में आए अधिकारी, चप्पे-चप्पे पर अलर्ट हुई पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला, पढ़े खबर
नीमच। जिला न्यायालय से सोमवार को एक दो पहिया वाहन चोरी हो गया। जिसकी शिकायत थाने पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट मुंशी कृष्णकांत बैरागी की पल्सर बाइक क्रं. एमपी 44 एमपी 0332 न्यायालय परिसर मंे खड़ी थी। इसी दौरान कोई अज्ञात बदमाश वाहन चोरी कर ले गया। कोर्ट मुंशी ने कैंट थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आमजन से भी अपील की है कि उन्हें अगर काले रंग की प्लस बाइक क्रं. एमपी 44 एमपी 0332 कहीं दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।