BIG NEWS : घर पर अकेली थी नाबालिग, तभी पहुंचा आरोपी और बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ, थाने पहुंची शिकायत तो एक्शन में आई खाकी, दलौदा थाना टीम को मिली बड़ी सफलता, पढ़े खबर
मंदसौर। पुलिस थाना दलौदा द्वारा अपह्ता को दस्तयाब किया गया। वर्ष 2022 में कुल 10 अपह्ताओं को दस्तयाब किया जा चुका है। थाना दलौदा उन्नयन दिनांक से आज तक सभी अपह्ताओं को किया गया दस्तयाब
जिला मंदसौर मे अपह्रत हुई नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सौलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 215/22 धारा 363, 376(2)एन भादवि.व 5एल/6 पोस्को एक्ट में दिनांक 13-06-2022 को अपह्रत हुई नाबालिक अपह्रता को दस्तयाब किया गया। वर्ष 2022 मे थाना दलौदा द्वारा कुल 10 अपह्ताओ को किया गया दस्तयाब ।
दिनांक 12.06.2022 को को फऱियादी ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री दिनांक 12.06.22 को घर से कोई अज्ञात बदमाश मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 215/22 धारा 363, भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गम्भीरता से लेकर टीम गठित कर अपहरण कर्ता आरोपी को गिरफ्ता किया गया अपह्रता बालिका को दस्तयाब किया गया ।
वर्ष 2022 मे अपराध जिनमे अपह्ताओ को दस्तयाब किया गया- (1) अप क्र 452/21 धारा 363 376(2)एन, 109 भादवि एंव 5एल/6 पाक्सो एक्ट (02) अप क्र 24/2022 भादवि 363 366 भादवि (3)अप क्रमांक 51/2022 धारा 363 366 376(2)एन भादवि 5एल/6 पाक्सो एक्ट (3)अपराध क्रमांक 69/2022 धारा 363 भादवि (4) अपराध क्रमांक 363 354 भादवि 9एम/10 7/8 पाक्सो एक्ट (5) अपराध क्रमांक 84/2022 धारा 363 भादवि (6) अपराध क्रमांक 113/2022 धारा 363 366 366ए भादवि 3(2), 3(2)वीए एससीएस्टी (7) अपराध क्रमांक 138/2022 धारा 363 भादवि (8) अपराध क्रमांक 210/2022 धारा 363 366 354 354ए भादवि 7/8 11(टप्) 12 पोक्सो एक्ट (9) अपराध क्रमांक 215/2022 धारा 363 भादवि (10) अपराध क्रमांक 400/2022 धारा 366 376(2एन) भादवि एंव 6/7 पाक्सो एक्ट
ले जाने वाला व्यक्ति-
नारायणलाल पिता बागमल जाति कुमावत उम्र 20 साल निवासी भानगढ ताना सरदार पुर जिला धार ।
सराहनिय कार्य-
प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, महिला उनि. नेहा औरा जैन, सउनि आर.के. रावल , प्रआर 196 ओमप्रकाश प्रआऱ 301 रशीद पठान , आर. 754 राजेश गढवाल ,आर 804 विक्रम पाटीदार व आर चालक 517 संदीप पुरोहित व महिला आरक्षक 07 लक्ष्मी पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा ।