BIG NEWS : राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, राजावास पुलिया के पास बजरी से भरे ट्रेलर ने लिया यू-टर्न, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बस और हो गई ये बड़ी दुर्घटना, फिर मौके पर मची अफरा-तफरी तो सायरन बजाते हुए पहुंची एंबुलेंस, पढ़े खबर
जयपुर। क्षेत्र में यू-टर्न लेते समय बजरी से भरे ट्रेलर में लोक परिवहन की बस जा घुसी। टक्कर के दौरान पीछे आ रही कार भी बस से टकरा गई। हादसे में ट्रेलर-बस ड्राइवर सहित 8 लोग घायल हो गए। हरमाड़ा थाना पुलिस ने घायलों को हाईवे एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर लगे जाम को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8ः15 बजे राजावास पुलिया के पास हुआ। जयपुर से चौमूं की ओर से जा रहे ट्रेलर ने अचानक राजावास पुलिया के पास यू-टर्न ले लिया। इसी दौरान पीछे आ रही जयपुर से पिलानी जा रही लोक परिवहन की बस ट्रेलर में जा घुसी। हादसे के बाद बस में सवार लोगों में हड़कंप मच गया। तभी पीछे से आ रही एक कार भी ब्रेक नहीं लगने से बस से टकरा गई। सवारियों के चीख-चिल्लाने सुनकर स्थानीय लोग दौड़े। सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से बस से सवारियों को बाहर निकाला।
8 घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती-
हादसे में ट्रेलर व बस के ड्राइवर गंभीर घायल हो गए। बस में सवार 6 लोगों को भी गंभीर चोट आई। घायलों को हाईवे एम्बुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल सजना देवी निवासी नवलगढ़, पंकज जांगिड़ निवासी नांगल पुलिया जयपुर, बनवारी लाल निवासी चाकसू, दिनेश निवासी सवाई माधोपुर, नीता मंडल निवासी कोलकाता, मेनूका दास निवासी कोलकाता, जितेंद्र सिंह निवारू रोड झोटवाड़ा और प्रीति गुर्जर निवासी जयपुर है। कार ड्राइवर सहित बस में अन्य सवारियों के मामूली चोट आई है। बीच हाईवे पर एक्सीडेंट से ट्रैफिक जाम हो गया। हाईवे पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड किनारे करवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाधित ट्रैफिक को चालू करवाया गया।