BIG BREAKING: नीमच निकाय चुनाव, कांग्रेस पार्टी ने बदला वार्ड नं 15 में अपना प्रत्याशी, अब अंजना राकेश सोनकर लड़ेंगी इस वार्ड से चुनाव, सूची जारी होने के बाद से मचा था घमासान, पढें खबर
नीमच निकाय चुनाव को लेकर दोनो ही पार्टी में अधिकृत प्रत्याशीयों की सूची जारी होने के बाद से बवाल थमने का नाम नही ले रहा है वही अगर बात की जायें तो आज 22 जून को फार्म उठाने की आखरी तारिख है इस बीच नीमच जिला कांग्रेस कमेटी ने नीमच नगर पालिका के वार्ड नं 15 में बड़ा बदलाव करते हुवें रिकिता विनोद बोरीवाल को बदल कर अंजना राकेश सोनकर को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है इससे पहले इस वार्ड से कांग्रेस ने अपनी सूची में रिकिता विनोद बोरीवाल को अधिकृत किया था लेकिन बी फार्म अंजना राकेश सोनकर का जमा कराया गया है