POLITICS ANALAYSIS : भाजपा-कांग्रेस ने साफ की नगर पालिका नीमच के 40 वार्डों के प्रत्याशियों की स्थिति, अब मतदाताओं के सामने उम्मीदवारों की कठिन परीक्षा, वार्ड 9 में हरलाल चौधरी व हरगोविंद दीवान आमने-सामने, जाने कौन किस पर पड़ेगा भारी, पढ़े डेस्क इंचार्ज महावीर सैनी की खबर
नीमच। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा व तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई थी। भाजपा-कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है।
नगर पालिका नीमच सहित सभी नगर परिषदों में प्रत्याशियों का चेहरा स्पष्ट हो गया है। अब मतदाताओं की कठिन परीक्षा का दौर भी शुरू हो गया है। मतदाता ही अपने-अपने वार्ड के लिए सच्चे व ईमानदार छवि के प्रत्याशी का चयन करेंगे। पूर्व में नगर पालिका परिषद में भाजपा का बोर्ड था। राकेश जैन पप्पू के हाथ में अध्यक्ष की कमान थी। पुरानी परिषद के कार्यकाल को देखते हुए इस बार दोनों ही पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
वार्ड क्रमांक 9 में पार्टियों ने उतारे चर्चित चेहरे, उम्मीदवारों में होगा कांटे का मुकाबला, दोनों ही दावेदारों की वार्ड में मजबूत पकड़-
नपा के वार्ड नं. 9 से भारतीय जनता पार्टी ने हरलाल चौधरी को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने हरगोविंद दीवान को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हरलाल चौधरी मजबूत नाम है। पार्टी में इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। इनके पास अंदरूनी टीम भी है जो वार्ड में लगातार सक्रिय बनी हुई है। हरलाल चौधरी के समर्थन में समूची भाजपा का इस वार्ड पर फोकस है। वरिष्ठ नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सीट पर कब्जा जमाने के लिए पूरी मेहनत की जा रही है।
वहीं कांग्रेस ने इनके सामने हरगोविंद दीवान को यहां से मौका दिया है। ये नाम भी चर्चित नाम है। वार्ड में दीवान की जमीन बहुत मजबूत मानी जाती है। ये कांग्रेस की राजनीति में हमेशा सक्रिय दिखाई देते हैं। इनका वार्ड में अपना अलग रसूख है। यूथ कांग्रेस सहित कई पदों पर रहे हैं। दीवान वार्डवासियों की हमेशा मदद करते हैं। इस वार्ड से भाजपा के उम्मीदवार को दीवान सीधे तौर पर टक्कर देंगे। भजपा को यहां मेहनत करनी पड़ेगी। कांग्रेस के दिग्गज नेता भी इनके समर्थन में उतर गए हैं। वे लगातार वार्डवासियों से संपर्क साधे हुए हैं।