BIG REPORT : ग्राम कदवासा के समीप भयानक आगजनी, ऑटो पार्ट्स की दुकान से उठी लपटें तो खुली रहवासियों की नींद, सूचना मिलते ही मौके पर मची भगदड़, सायरन बजाते हुए निकली एंबुलेंस तो सकते में आ गए ग्रामीण, पढ़े मेहबूब मेव की खबर
सिंगोली। नीमच जिले के सिंगोली थानांतर्गत कदवासा फंटे पर एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जाता है यह दुकान महुपुरा पुरण निवासी जमनालाल धाकड़ नामक व्यक्ति की है जिसे आगजनी में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। घटना मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि की करीब डेढ़ से दो बजे की है। रात में आसपास रहवासियों मजदूरों को आग लगने का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत ही कदवासा गांव में सूचना दी। आग लगने की खबर भी आग की तरह गांव में फैल गई और तुरंत ही ग्रामीण अपने-अपने साधनों से आग बुझाने में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिंगोली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
आग बुझाने में दो दमकल, कुछ टैंकर और जेसीबी मशीन को दुकान का शटर तोड़ने के लिए लगाया गया। जो सुबह करीब चार बजे बाद तक आग बुझाने का जतन करते रहे और सुबह 5 बजे तक आग को पूरी तरह बुझाया जा सका। बताया जाता है कि आजजनी में दुकान मालिक नटवरलाल को 5 लाख रुपयों के आसपास आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि प्रशासनिक अमला नुकसानी आंकलन भी कर रहा है, ताकि पीड़ित को कुछ राहत मिल सके। आग बुझाने में सिंगोली थाने पर पदस्थ आरक्षक भानुप्रताप सिंह भाटी, समाज सेवी मुकेश और संजय शर्मा सहित दमकल कर्मियों और ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।