BIG NEWS : मोटरसाइकिल पर सवार हुआ तस्कर, जैसे रास्ते में बढ़ा आगे तो मिली खाकी की घेराबंदी, पुलिस को देख घबराया तो अधिकारियों ने ली तलाशी, इस जब्त सामग्री का मतदान से पहले होने वाला था उपयोग, पढ़े पीडी बैरागी की खबर
मन्दसौर। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध देशी / कच्ची शराब परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे दिनांक 21.06.22 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ निकिता सिंह, थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास एवं टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ ग्राम सेदरामाता के पास आरोपी भारत पिता बादरसिंह गुर्जेर उम्र 25 साल निवासी भुवानगढ़ जिला मंदसौर को मोटरसायकिल से टाट के दो बोरो में 07 पेटी अवैध देशी शराब का परिवहन करते गिरफ्तार किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गठित टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी भारत पिता बादर सिंह गुर्जर उम्र 25 साल निवासी भुवानगढ़ जिला मंदसौर घेराबंदी कर आरोपी भारत गुर्जेर के कब्जे से मोटरसायकिल क्रमांक एमपी 14 एमआर 8076 पर दोनों ओर लटकाकर टाट के बोरो में भरी 07 पेटी अवैध शराब जप्त कर आरोपी भारत गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 415/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से अवैध शराब तस्करी करने वाले अन्य तस्करो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मश्रुका-
- टाट के दो बोरो में से 07 पेटी अवैध देशी शराब
- हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसायकिल क्रमांक एमपी 14 एमआर 8076
सराहनीय कार्य-
उक्त सराहनीय कार्य में निरी. दिनेश प्रजापति, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी, सउनि बाबूलाल डामोर, आरक्षक मनीष धाकड़ का विशेष योगदान रहा।