BIG REPORT : जीरन के वार्ड नं 12 में भाजपा के युवा नेता विनोद जारेरिया के सामने कांग्रेस ने अचानक बदला अपना प्रत्याशी, निकलकर सामने आई ये बड़ी वजह, पढ़े हरिओम माली की खबर
जीरन। नगरी निकाय चुनाव का नामांकन फॉर्म उठाने का आज अंतिम दिन था। कांग्रेस में अपने अधिकृत उम्मीदवारों की सूची में जो नाम आया था उस नाम को बदलकर अचानक नए उम्मीदवार की घोषणा कर दी। भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार युवा चेहरा विनोद जारेरिया को वार्ड में अपार जनसमर्थन मिल रहा था तो कांग्रेस ने अचानक अपना प्रत्याशियों को बदला गया। इसकी चर्चा पूरे शहर में है। आखिर कांग्रेस ने क्यों चेहरा बदला और इस चेहरे को बदलने से ये भी साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा के विनोद जारेरिया भारी पड़ रहे हैं।