BIG REPORT : टीएसपी संघर्ष समिति ने सौंपा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया को ज्ञापन, पिण्डवाड़ा तहसील क्षेत्र के वंचित गांवों को टीएसपी में शामिल करने की उठाई मांग, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर
सिरोही। पिण्डवाड़ा टीएसपी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा पिण्डवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर आये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के पिण्डवाड़ा में “सुन्दर सिंह भण्डारी स्मृती दिवस” कार्यक्रम के दौरान प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात कर क्षेत्र को टिएसपी मे सम्मिलित करने हेतु अवगत करवाया और पिण्डवाड़ा तहसील क्षेत्र के सभी वंचित 57 गांवो को टिएसपी मे सम्मिलित करने की भी मांग हेतु ज्ञापन सौपा, एवं अवगत करते हुए बताया की हमारा यह क्षेत्र टिएसपी मे सम्मिलित होने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमो शर्ताे की पूर्ति करते हुए एवं सम्पूर्ण क्षेत्र अनुसूचित जनजाति बाहुल्य होने से भी टिएसपी मे सम्मिलित हो रहा है लेकिन फिर भी क्षेत्र की पिण्डवाड़ा नगर पालिका सहित 57 गांवो को टिएसपी मे सम्मिलित होने से वंचित रखा गया और क्षेत्र वासियो से एक प्रकार सौतेला व्यवहार किया गया है जिससे यहा के युवाओ मे व आमजन मे रोष व्याप्त है जिससे संघर्ष समिति लंबे समय से क्षेत्र के पिण्डवाड़ा नगर पालिका सहित वंचित 57 गांवो को टिएसपी मे सम्मिलित करने हेतु संघर्ष कर रही है। प्रदेशाध्यक्ष से निवेदन कर कहा की हमारा इस कार्य मे सहयोग करे ।
इस मौके पर अध्यक्ष धनाराम मीणा, संरक्षक मदन सिंह डाबी, रमेश पटेल, अशोक सेन, शंकर राजपुरोहित,काशीराम रावल, थान सिंह, मंछाराम मीणा, ईश्वरसिंह, केसाराम प्रजापत, नोपाराम घांची, भूपेन्द्र परमार,गोविंद कुमार एवं टीएसपी संघर्ष समिति के कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।