BIG REPORT : वार्ड क्रमांक 06 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी प्रेम सिंह राणावत के पक्ष में निकला ऐतिहासिक वाहनों का काफिला, विधायक परिहार ने भी चलाई मोटरसाइकल, मतदाताओं का मिला भरपूर समर्थन, पढ़े रतन पंडित की खबर
नीमच। जिलापंचायत के भाजपा अधिकृत प्रत्यासी प्रेम सिंह राणावत(मदु बापू) को चुनावी जनसंपर्क के दौरान भारी जनसमर्थन मिल रहा है। आज इनके समर्थन में सैकड़ों समर्थकों द्वारा अलसुबह हिंगोरिया बालाजी से दर्शन कर वाहन रेली प्रारंभ की व गांव गांव पहुंच मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह माला साफा पहनाकर भाजपा प्रत्यासी का आत्मीय स्वागत किया।
जिला पंचायत के सदस्य के रूप में भाजपा प्रत्यासी प्रेम सिंह राणावत का सतत जनसंपर्क से जनाधार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते उनका काफिला बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के पूर्व वाहन रेली हिंगोरिया से प्रारंभ हो जमुनियांकला,बरखेड़ा, चंपी, भाठखेड़ा, हरकिया खाल, कुंचडोद, आमावली जागीर, घसुंडी जागीर, बरकटी, कानपुरा, चिताखेडा व कराड़िया महाराज के मतदाताओं से आगामी 25 जून को दो पत्ती के निशान पर मतदान करने की अपील की। इस दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भी बाइक पर सवार हो निकले। जिसके चलते युवाओं में भारी जोश दिखाई दिया।
तेज बारिश भी नही रोक पाई रास्ता, जोश हुआ दोगुना-
रेली के दौरान तेज बारिश भी आती रही लेकिन वो भी युवाओं की इस भव्य रेली का रास्ता नही रोक पाई और युवाओं में दुगुना जोश नजर आया । विधायक परिहार ने कहा की मधुबापू सहज सरल है, पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता होकर लंबे समय से कार्य करते आ रहे हैं समाज सेवा में भी यह अग्रणी रहे हैं उनकी इसी विशेषता को देखते हुए इन्हें भाजपा द्वारा प्रत्याशी नियुक्त किया गया।
इस वाहन रेली में हमने जन मानस से बापू को जिताने की अपील की , उन्होंने कहा की हित अहित पशु पक्षी भी समझते है, हम तो इंसान है और इंसान को इंसान की परख करके ही अपना मत देना चाहिए। मैं इनके ओर से विकास कार्य कराने का वादा करता हूं। पूर्व में जब अवंतिका जाट सदस्य बनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थी तब वार्ड क्रमांक 6 के प्रत्येक गांव में हमने अभूतपूर्व विकास किया था जिसे जनमानस अपने पटल पर रख दो पत्ती को वोट करेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, सत्यनारायण गोयल मंडल अध्यक्ष मधु सुदन राजौरा, मेहर सिंह जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, रमेश मेहता, दक्षिण मंडल उपाध्यक्ष मनोहर सिंह सोलंकी,नवीन खारोल,शुभम शर्मा, हेजराज सिंह शक्तावत, ईश्वर सिंह राठौड़, राजू मुकाती, ओम वर्मा अशोक जारेरिया, सुरेश नागदा, नरेंद्र सिंह, किशोर दास बैरागी, कैलाश धनगर आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।