REPORT : बारिश के बीच चुनावी दंगल में प्रतिद्वंद्वियों से जनपद वार्ड नम्बर 10 में अव्वल है रतनलाल मालावत का सघन जनसंपर्क, क्षेत्र में मिल रहा मतदाताओं का अपार समर्थन, लोकप्रियता भी बढ़ी, पढ़े मोहन नागदा की खबर
नीमच। विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर जनपद पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक-10 से कई उम्मीदवार मैदान में है, लेकिन यंहा जनपद प्रत्याशी रतनलाल मालावत का पलड़ा भारी हो रहा है। वे शिक्षित होने के अलावा, अपने सरपंची कार्यकाल में राज्यपाल द्वारा भी पुरस्कृत हो चुके हैं। सामाजिक कार्यों के अलावा आमजन के लिए हमेशा ही हर कार्य में तत्पर दिखते हैं।वे चुनावी दंगल के इस कश्मकश में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी हद तक दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।
राजनीति के चुनावी मैदान में कोई नए नहीं है उन्होंने छायन पंचायत कई विकास कार्य जिनको लेकर वे अब जनपद पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक 10 में अपनी जीत का परचम विकास गमों के सहारे लहराएंगे। प्रत्येक मतदाताओं से घर घर जाकर वन टू वन चर्चा कर उनकी समस्याएं जानना व उनके जल्द समाधान का पूरा भरोसा दिलाना उनकी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में इस जनसेवक के रूप में रतनलाल मलावत को जनपद पंचायत के वार्ड-10 में लोकप्रियता लोगों की जुबान पर रहने लगी है। रेवली देवली की जनता से रतनलाल मलावत ने कधे से कधा मिलाकर उनके साथ हरदम खड़ा रहने का विश्वास दिलाया।
रतनलाल मालावत ने अपने पक्ष में वोट देकर अधिक मतों से जीत दिलाने की अपील की है ताकि आने वाले समय में शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के साथ आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ दिला सके ।