REPORT : लाव लश्कर के साथ शहर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ, सर्वसमाज के तत्वावधान में आगामी माह में 8 वें वर्ष में प्रवेश करेगी रथयात्रा, पढ़े खबर
नीमच। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति नीमच के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ रथयात्रा जो कि आगामी 1 जुलाई 2022 शुक्रवार को मनाई जाएगी। रथयात्रा सर्वसमाज के तत्वावधान में रहेगी, जिसमें अग्रवाल समाज नीमच, श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना, माहेश्वरी समाज नीमच, सकल ब्राम्हण कल्याण समिति, पोरवाल समाज, स्वर्णकार समाज, पूज्य सिंधी पंचायत समिति, सिख समाज, पंजाबी समाज, फुलमाली सैनी समाज, जायसवाल समाज, पाटीदार समाज, अहीर समाज एवं समस्त धार्मिक अनुवांगिक संगठन के द्वारा आगामी दिनांक 1 जुलाई 2022 शुक्रवार को सायं 6 बजे भगवान श्रीकृष्ण, बलदेव, सुभद्रा, रथ पर सवार होकर श्रीराम मंदिर से तिलक मार्ग, घंटाघर, नया बाजार, फव्वारा चौक, कमल चौक से भारत माता चौराहा से पुनः अग्रसेन वाटिका पर समापन होगा, जिसमें सभी वर्ग के समाजजन उपस्थित रहेंगे। रथयात्रा की भव्य तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। उक्त जानकारी संरक्षक शिवनारायण गर्ग, संतोष चौपडा, ओपी मंत्री एवं संयोजक राजेन्द्र गर्ग (पप्पी सर) द्वारा दी गई है। रथयात्रा में राष्ट्रीय संत-महात्मा आशीर्वाद प्रदान करने हेतु उपस्थित रहेंगे।