BIG REPORT : विधायक अनिरूद्ध माधव मारू का प्रयास लाया रंग, संगठन के निर्देश पर जिला पंचायत वार्ड क्रं. 8 से सदस्य पद प्रत्याशी धापू बाई श्यामलाल वसीटा ने दिया भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन, पढ़े रतन पंडित की खबर
नीमच। आज विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू की सहमति एवं भाजपा संगठन के निर्देश पर जिला पंचायत वार्ड क्र. 08 से सदस्य पद प्रत्याशी धापू बाई श्यामलाल वसीटा ने भाजपा प्रत्याशी राधिका दिनेश परिहार को अपना समर्थन दिया।
इस पर विधायक कार्यालय मनासा पर विधायक माधव मारू, नीमच नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन (पप्पू), मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, मुकेश डांगी ने श्यामलाल वसीटा का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। विधायक माधव मारू ने बताया धापू बाई श्यामलाल वसीटा भाजपा समर्पित कार्यकर्ता है और भाजपा संस्था नहीं एक परिवार है। आज धापू बाई श्यामलाल वसीटा ने अपने परिवार सदस्य और संगठन से अधिकृत प्रत्याशी राधिका दिनेश परिहार को अपना समर्थन दिया। इनका समर्पण भाजपा हमेशा याद रखेगी। जिला पंचायत वार्ड 08 सहित मनासा विधानसभा के सभी जिला पंचायत के सभी वार्डाे में भाजपा की जीत होगी। हम सब मिलकर पार्टी को जीत दिलाएंगे।
इस अवसर पर धापू बाई श्यामलाल वसीटी ने जिला पंचायत के सभी मतदाताओं से अपील कि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी राधिका दिनेश को चुनाव चिन्ह दो पत्ती के नाम पर मोहर लगाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाए। भाई श्याम वसीटा का पूरे भाजपा परिवार की ओर से धन्यवाद आभार व्यक्त करता है।