KHABAR : ईको क्लब के माध्यम से प्लॉस्टिक मुक्त अभियान की शुरूआत, नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को वितरित की स्लोगन लिखी कपड़े की थैलियां, पढ़े खबर
नीमच। पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन एवं विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने ईको क्लब के माध्यम से प्लॉस्टिक मुक्त अभियान की शुरूआत की गई। शा.उ.मा.वि.जनकपुर, मोरवन में संचालित संरक्षण ईको क्ल्ब के माध्याम से कपडे की थैलियां छपवाकर उन पर पर्यावरण सरंक्षण एवं स्वच्छता से संबंधित संदेश लिखकर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को वितरित की जा रही है।
ईको क्लब प्रभारी जीएल धनगर ने गुरूवार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल से भेंट कर ईको क्लब की गतिविधियों के बारे में बताया एवं ईको क्लब की थैली प्रतिक स्वरूप भेंट की। कलेक्टर अग्रवाल ने ईको क्लब की गतिविधियों की सराहना की। उक्त थैलियों पर अंकित संदेश के माध्यम से समाज एवं विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
स्कूल चलें हम अभियान के तहत उक्त थैलियों में विद्यालय का ब्रोशर, प्रवेश आवेदन फार्म रखकर पालकों से सम्पर्क कर उन्हें अधिकाधिक विदयार्थियों को शासकीय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्राचार्य एमएल वर्मा ने बताया कि संरक्षण ईको क्लब के माध्यम से समय-समय पर विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस बार प्लॉस्टिक मुक्त अभियान अन्तर्गत कपड़े की थैलियां छपवाकर आमजन एवं विद्यार्थियों में वितरित की जा रही है।