REPORT : मनासा जनपद सदस्य के लिए भाजपा समर्पित प्रत्याशी उम्मीदवार संतोष पति गणपत विश्वकर्मा को मिल रहा लोगों का अच्छा सहयोग, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत तूमड़ा निवासी संतोष पति गणपत विश्वकर्मा पिछले कई वर्षों से भाजपा पार्टी से जुड़कर कार्य कर रहे है जिनके अच्छे कार्य को देखते हुए इस बार आगामी 8 जुलाई को होने वाले चुनाव में जनपद सदस्य पद के लिए टिकिट मिली जिसके चलते जनपद प्रत्याशी उम्मीदवार संतोष पति गणपत विश्वकर्मा ने जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 25 के सदस्य पद हेतु गांव तूमड़ा से अपना नामांकन दर्ज कर जनपद सदस्य हेतु दावेदारी जताई है संतोष, गणपत विश्वकर्मा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत तीन पंचायत, करीब 10 गांव जिनकी संख्या 6700 के करीब जिनमे महिला सीट से कुल 3 प्रत्यासी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। जिसमे प्रत्यासी संतोष, गणपत विश्वकर्मा लगातार घर घर जाकर जनसम्पर्क कर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही, इनका कहना है शिक्षा स्वास्थ्य और विकास का हर कार्य निस्वार्थ भाव से करूंगी। शासन की हर योजनाओं को हर आम आदमी को लाभ मिले ऐसा में प्रयास करूंगी।