KHABAR : खनिज अधिकारी ने की मंडलेश्वर क्षेत्र में आधी रात में एक ओर कार्यवाही, 1 जेसीबी व 1 ट्रेक्टर किया जप्त, पढ़े खबर
खरगोन जिले के मंडलेश्वर के पास ग्राम सुलगांव में खनिज अधिकारी को इसबार मंडलेश्वर के पास सुलगांव में लगभग रात 1बजे रेत खनन की शिकायत मिली खनिज अधिकारी फिर अपनी टीम के साथ निजी वाहन से निकले फिर सुलगाव फाटे पर बैठे अवैध उत्खननकर्ता के खबरी को चकमा देकर अन्य कच्चे रास्ते से उत्खनन वाली जगह पर लगभग 3:30 बजे पहुचे मोके पर 1 जेसीबी उत्खनन कर ट्रेक्टर ट्राली भर रही थी । टीम ने तत्काल 1 जेसीबी ओर 1 ट्रेक्टर को जप्त किया और थाना मंडलेश्वर के लिए बढ़ने लगे वैसे ही खनिज अधिकारी के निजी वाहन का टायर फट गया, खनिज अधिकारी ने थाना मंडलेश्वर से मदद मांगी तत्काल ASI मुकेश यादव मोके पर पहुचे, उसके बाद जेसीबी ओर ट्रेक्टर को थाना मंडलेश्वर सुबह 5 बजे तक अभिरक्षा में खड़ा करवाया। खनिज अधिकारी की टीम में होमगार्ड सैनिक , आफिस कर्मचारी व निजी ड्राइवर थे, थाना मंडलेश्वर से asi मुकेश यादव भी मौके पर पहुंच गए थे।