BIG NEWS : बच्चों के साथ पियर गई पत्नी, पीछे से पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, रात के अंधेरे में किया कुछ ऐसा..., जब सुबह पड़ोसियों को लगी भनक तो माजरा देख रह गए दंग, फिर सूचना मिलते ही मौके के लिए दौड़ी थाना पुलिस, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी में रहने वाले एक शख्स ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगा ली।
घटना की प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुरी निवासी रामचन्द्र पिता हरलाल पाटीदार उम्र 45 वर्ष ने बुधवार व गुरुवार की मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों से अपने ही घर के हाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पड़ोसियों ने देखा कि घर में वह फांसी पर लटका हुआ है तो तुरंत मनासा थाने पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया व शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए मनासा के शासकीय चिकित्सालय भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
डेढ़ साल से उक्त व्यक्ति अपने ही घर में अकेला रह रहा था। इसकी पत्नी पियर में दो बच्चो के साथ रह थी। अचानक अकेले रहते हुए उक्त व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का कारण क्या रहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंपा है। वहीं मामले में पुलिस जांच कर रही है।