KHABAR : रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से महिला मतदाताओं को किया जागरूक, शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प भी दिलाया, पढ़े खबर
मंदसौर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए गांव दृगांव में महिला मतदाताओ का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रमो के माध्यम से महिलाओं से मतदान करने एवं अन्य महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान कराने की अपील की जा रही है।