REPORT : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन, खेल प्रशिक्षकों को टी शर्ट व खिलाड़ियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र, पढ़े खबर
मंदसौर। खेल और युवा कल्याण विभाग मन्दसौर द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा एवं जिला शिक्षा क्रीड़ाधिकारी अशोक शर्मा की उपस्थिति में हुआ।
जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में आयोजित विभागीय खेल शिविर हॉकी, एथलेटिक्स और बास्केटबॉल के खेल प्रशिक्षकों, युवा समन्वयकों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में हुआ। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की और शिविर के बाद भी निरंतर खेलों से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सभी खेल प्रशिक्षकों को टी-शर्ट और खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन एन. आई. एस. जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा ने किया और आभार जिला क्रीड़ाधिकारी अशोक शर्मा ने माना।