NEWS : सीए सदस्यों की खेल कुद प्रतियोगिता, बॉक्स क्रिकेट व बैडमिंटन चौंपियनशिप का आगाज, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। सीए ब्रांच द्वारा 17 जून से 1 जुलाई तक मनाए जा रहे सीए पखवाड़े के तहत शनिवार 25 जून को सीए सद्स्यो का बॉक्स क्रिकेट चौंपियन का उदघाटन किया गया।
ब्रांच सचिव सीए नितेश सेठिया एवं सिकासा चेयरमैन सीए पीयूष अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, विशिष्ठ अतिथि बिरला सीमेंट के अध्यक्ष सुनील सूद , सीए आई एम सेठिया थे।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने चौंपियनशिप की जर्सी का अनावरण किया-
मुख्य अतिथि चंद्रभान सिंह आक्या ने संबोधित करते हुए कहा कि सीए अत्यंत व्यस्त होते हुए भी खेलकूद पर ध्यान दे रहे हैं यह बहुत ही अच्छी बात है ।उन्होंने कहा कि रेगुलर खेलने से मानसिक तनाव भी कम होता है एवं यह सभी सीए के लिए बहुत जरूरी है। बिरला सिमेंट के अध्यक्ष सुनील सूद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना को जागृत करने के लिए जो खेल के आयोजन किए हैं वह निश्चित ही सीए को अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकाल कर इसे नियमित जीवन में उतारने के लिए प्रेरित करेगी।
ब्रांच अध्यक्ष सीए योगेश काबरा ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं कमेटी सदस्य वाइस चेयरमैन अंकुर गोयल , कोषाध्यक्ष गौरव जागेटिया, ललिता काखानी पूर्व अध्यक्ष गोपाल मूंदड़ा, अशोक सोमानी, बीके डाड़ ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। बॉक्स क्रिकेट चौंपियनशिप में कुल 8 टीमों ने भाग लिया पहले दिन कुल 8 मैच विभिन्न टीम चित्तौड़ लीजेंड्स, चित्तौड़ टाइटन, गेम चेंजर, प्रताप चौलेंज, रॉयल चित्तौड़, राइजिंग सुपर स्टार, एनसीएम वेरियस, बीसीडब्ल्यू सम्राट के बीच खेले गए । सेमीफाइनल एवं फाइनल खेला जाएगा। जितने वाली टीम को सीए दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
इसके बाद रविवार 26 जून को जिला क्लब मे बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुईं जिसमे मुख्य अतिथी पुलिस अधिक्षक महोदया प्रिति जैंन ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल कूद सामाजिक सहभाव व सामनजस्य सदभाव बढ़ाता है एवं मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होने आने वाले सीए दिवस के लिए सभी सीए सदस्यो को शुभकामनाए प्रेषित की द्य 40 वर्ष से अधिक आयू वर्ग मे सीए नितीन चपलोत विजेता व सीए योगेश काबरा उप विजेता , 40 वर्ष से कम आयु वर्ग मे सीए पियुष अग्रवाल विजेता व सीए सुमित अटल उप विजेता तथा महिला वर्ग में सीए शालू डाड विजेता व सीए दिप्ती सेठिया उपविजेता रही द्य
सभी प्रतियोगिताओ में सीए आर.के न्याती, गोपाल मुंदड़ा,अशोक सोमानी, अंकिता झंवर, गीतिका सोनी,लक्ष्मी पालीवाल, दीपिका जैन, हर्षिता मालू, रींना जैन, कविता काबरा, एल एस राठौड़, विकास नागोरी, राहुल गर्ग ,नितिन काबरा, शिना जागेटिया, प्रतीक कोठारी , राहुल सिरोहिया, राहुल गर्ग , राकेश न्याति, गिरिराज गर्ग, साहिल सिपानी, मुदित मेहता ,अजय दायमा, सूर्यवीर सिंह भाटी, सहित कई सीए सदसगनो ने उत्साह पुर्वक भाग लिया।