KHABAR : चुनाव के मद्देनजर मनासा थाना प्रभारी केएल डांगी ने ली ग्राम जालिनेर में ग्रामीण जनों की बैठक, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। आगामी 8 जुलाई 2022 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मनासा विधानसभा क्षेत्र में मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं छाती मनासा थाना प्रभारी के एल डाँगी द्वारा संवेदनशील गांव में जगह जगह बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंगलवार को देर शाम ग्राम बख्तूनी में मनासा थाना प्रभारी के एल डांगी ने ग्रामीण जनों की बैठक ली जिसमें मतदान संबंधित जानकारी , किसी के दबाव में आकर मतदान ना करना अवैध शराब तस्करी,जुवा सट्टा यातायात के नियमो का पालन , सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट ना करना किसी भी आपत्तिजनक को सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट शेयर करने पर ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्यवाही करने जैसे जुड़ी हुई बातें ग्रामीण जनों को समजाइश दी इस दौरान मनासा थाना प्रभारी के एल डांगी व ग्रामीण जन मौजूद रहे