BIG BREAKING : शहर में हुई लूट की ये वारदात, बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश, मौका पाते ही पहुंचे व्यापारी अली असगर बोहरा की दुकान, फिर दिया इस बड़ी घटना को अंजाम, अब सीसीटीवी खंगालेगी पुलिस, पढ़े खबर
मंदसौर। जिले के दलौदा में बंदूक की नोक पर 2 लाख की लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो युवकों ने दुकान में घुसकर तमंचे की नोक पर महज 1 मिनट 8 सेकंड में दो लाख की लूट को अंजाम दे दिया। लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रगति चौराहा स्थित मालवा आयरन टेडर्स पर सोमवार रात करीब 8 बजे बाइक सवार दो युवक मुंह पर कपड़ा बाँधे आए उन्होंने अपनी बाइक हाईवे पर खड़ी की और फुर्ती से दुकान में घुसे। दुकान के काउंटर पर संचालक फकरुद्दीन का बेटा अली असगर (21) और मुनीम पुष्कर पिता ईश्वरलाल पाटीदार (28) निवासी निम्बाखेड़ी बैठा था । दोनो बदमाशो ने पिस्टल तान दी संचालक से गल्ले की चाबी लेकर उसमें रखे 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वारदात की सूचना पर दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर पहुचे पुलिस ने आसपास के इलाको में नाकाबंदी भी की लेकिन सफलता नही मिली। देर रात एएसपी गौतम सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है । रात 11.30 पर फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया हैं।
दिन में कैमरे ठीक करवाए, शाम को वरदात हो गई-
दुकान संचालक अली असगर ने बताया कि दुकान में कैमरे बन्द पड़े थे सोमवार को ही दोपहर में कैमरे दुरुस्त करवाए थे और शाम को घटना घटित हो गई। जिस जगह लूट की वरफात हुई है वह रिहायही इलाका है आसपास बाजार है और भीड़भाड़ रहती है। शाम के वक्त दुकान बन्द करने से पहले मुनीम और मालिक हिसाब का मिलान करते है । इस दौरान दुकान के बाकी कर्मचारी पिछले कमरे में कपड़े बलते है और ड्राइवर पास के पेट्रोल पंप पर खड़ी कार लेने चला जाता है। इस दौरान दुकान में सेठ और मुनीम ही रहते है। और बदमाशों ने इसी के समय को चुना और वारदात को अंजाम दिया ।