BIG REPORT : नगर पालिका के वार्ड क्र. 36 में कांग्रेस प्रत्याशी वीणा सक्सेना का तूफानी दौरा, जनसंपर्क में मिल रहा अपार समर्थन, बुजुर्ग मतदाताओं ने दिया जीत का आशीर्वाद, पढ़े खबर
नीमच। नगर पालिका चुनावी समर में वार्ड क्र. 36 में पार्षद पद की उम्मीदवार वीणा ब्रजेश सक्सेना का जनसंपर्क जारी है। इस दौरान उन्हें वार्ड क्षेत्र की जनता का समर्थन मिलने के साथ बुजुगा् का आशीर्वाद भी मिल रहा है। सोमवार को सक्सेना ने वार्ड क्र. 36 बघाना के अंतर्गत आने वाले नाका नंबर 4 क्षेत्र में गली नंबर 1, 2, 3 व 4 में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होन मतदाताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि वे पार्षद बनी तो क्षेत्र का विकास करने के साथ ही शासन की योजनाओं से वंचित परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही वार्ड क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के शहीद भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी वीणा ब्रजेश सक्सेना का क्षेत्रवासियों ने साफा बंधवाकर स्वागत भी किया। इस मौके पर इस्लाम इस्लाम कुरैशी, रफीक कुरैशी, लतीफभाई मारसाहब, फिरोजभाई, राजाभाई आबिद हुसैन ठेकेदार, अनुराग सक्सेना, विकास गोलू, सचिन शर्मा, मोहम्मद इरशाद, अब्दुल्लाभाई, शब्बीरभाई, पाली छाबड़ा, जाकिरभाई, मुन्ना कुरैशी जाकिर हुसैन, बबलू भाई, सद्दा भाई, मुन्ना कुरैशी, आमीन कोहिनूर, सलाम आरिफ, अशरफ, शब्बीर, इकबाल, फिरोज, बृजेश सक्सेना, वसीम खान जावेद, इब्राहिम कुरैशी, रफीक कुरैशी, पूर्व पार्षद इस्लाम कुरैशी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।